लखनऊ,ब्यूरो

नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन तथा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ साथ व्यवसायिक शिक्षा की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी में सोमवार को दो दिवसीय मूर्तिकला कार्यशाला का उद्घाटन ।

विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार सिंह के द्वारा मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया गया । विद्यालय के राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कला शिक्षक एवम राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश के सदस्य अमित कुमार के निर्देशन में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त मूर्तिकार दिनेश सोनकर तथा शनि केसरी विद्यालय के लगभग 50 छात्रों को मूर्तिकला की विधा में पारंगत करेंगे उद्घाटन सत्र के दौरान विद्यालय के प्रवक्ता सुनील और जे० एन ० पांडे एवं प्रदीप कुमार बाजपेई उपस्थित थे । कल मंगलवार को समय 2:00 बजे विद्यालय में छात्रों के द्वारा बनाई गई मूर्तियों का प्रदर्शन ए सी पी काकोरी आशुतोष कुमार, खंड विकास अधिकारी काकोरी विनायक सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी काकोरी मती लक्ष्मी सिंह की उपस्थिति में किया जाएगा।

By Ram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *