https://janambhumitoday.com/

जनसभा को संबोधित करते हुए रामचंद्र यादव ने गिनाये किए गए कार्यों|

बीजेपी से अयोध्या के रुदौली विधानसभा से प्रत्याशी विधायक रामचंद्र यादव ने एक सभा को संबोधित करते हुए अपने द्वारा किए गए कार्यों को जनता के बीच में बताने का काम किया उन्होंने कहा कि हमारे किया गया कार्य

  •  रुदौली में टेक्निकल शिक्षा बहुत दूर थी लेकिन हमने ने दो आईटीआई बना करके छात्राओं को एक नई दिशा व दशा देने का काम किया!
  • रुदौली विधानसभा का विद्यार्थी भी बड़ा डॉक्टर बने और रुदौली का नाम रोशन करें इसकी चिंता हमने  की  इसलिए  हमने आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज की स्थापना हेतु प्रस्तावित जमीन मुहैया कराई और बहुत जल्द निर्माण चालू होगा गरीब घर का बेटा भी अब डॉक्टर बन सकता है!
  • गरीब किसान मजबूर असहाय का बेटा भी अच्छी शिक्षा कैसे प्राप्त करें इसकी चिंता हमने की  और उसके लिए अमराई गांव में अटल आवासीय केंद्रीय विद्यालय की स्थापना करवाई इसका निर्माण चालू है बहुत जल्द होनहार छात्रों को सुपुर्द किया जाएगा, जिसमें पढ़ाई लिखाई खाना रहना सब मुफ्त में होगा !
  • किसानों के खेतों में आग लग जाती थी फसल नष्ट हो जाती थी गरीब के घर में आग लगती थी तो वह जल जाते थे जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंचती लेकिन इस लड़के समस्या को देखते हुए हमने भेलसर में फायर बिग्रेड स्टेशन बनवा दिया जिससे अब किसान व गरीब को काफी हद तक नुकसान से निजात मिलेगा!
  • किसान की भूमि उर्वरक जांच व को इफको फार्टी लाइजर हेतु लोहिया पुल के पास फेल्शनडा में जगह चिन्हित करवाई वह बहुत जल्द किसानों के हित में काम चालू होगा
  • गरीबों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ और गोरखपुर के लिए भटकना न पड़े और गरीब का इलाज आसानी से हो सके इसलिए मां कामाख्या भवानी में राजकीय अस्पताल की व्यवस्था कराई
  • मिनी पीएचसी अस्पताल की स्थापना नरौली गांव में कराए जिससे क्षेत्र की समस्याएं दूर हो और लोगों को लाभ मिले सही समय पर इलाज हो सके
  • किसान व्यापारी छात्र को कोई समस्या ना हो और उनका मार्ग सुलभ हो इसलिए रुदौली रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण कराया !
  • रुदौली का किसान कैसे खुशहाल हो व्यापार कैसे बड़े सीमा विस्तार कैसे हो और लोगों का आवागमन सुलभ कैसे हो इसलिए अनार पट्टी पर गोमती नदी पर सरकार के सहयोग से पुल का निर्माण कराया जो अमेठी सुल्तानपुर लखनऊ को जोड़ता है जिससे मवई रुदौली का काफी हद तक आवागमन सुधरा है वह काफी विकास शील रास्ता साबित हुआ है!
  • पटरंगा के दर्जनों गांव  का मुख्य केंद्र बिंदु मवई है लेकिन रास्ता ना होने के कारण उनको लगभग 15 किलोमीटर फालतू घूम कर आना जाना पड़ता था इस समस्या से निजात दिलाने के लिए अथक प्रयास के बाद सुल्तानपुर पुरवा के बीच सोदिया नाले पर पुल का निर्माण कराया जिससे आम जनमानस काफी खुशहाल है वह रास्ता काफी  लाभप्रद साबित हुआ है!
  • रुदौली विधानसभा में आम नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए  2 बुथ पुलीस और एक थाने का निर्माण कराया!
  • किसानों की आय सुधारने के लिए मवई में मिनी हॉट का निर्माण कराया!
  • रुदौली विधानसभा में लगभग 28 सौ गरीब कन्याओं का हाथ पीला कराया!
  • तराई क्षेत्र में हमारी बहनों की शिक्षा स्तर में सुधार हेतु माननीय विधायक जी ने सुजागंज में बालिका इंटर कॉलेज का निर्माण कराया जिससे अब गरीब घर की बेटी भी निशुल्क उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकती हैं!
  • रुदौली विधानसभा में आजादी से अब तककोई रोड नहीं थी उन गांव तक  काली रोड पहुंचा कर मुख्य मार्ग से जोड़ने का काम किया !
  • रुदौली विधानसभा में किसान के साथ अचानक घट जाने वाली घटनाओं में  तुरंत शामिल होकर उनकी ओर सरकार से मिलने वाली मदद तुरंत दिलाने व हर संभव मदद करने का काम किया !
  • मवई चौराहे से मवई गांव बसौदी होते हुए नेवरा बाबा बाजार तक चौड़ी झमाझम रोड रोड बनवाए इसलिए जरूरी है!
  • होलूपुर ग्राम सभा में लगभग 40 बीघा जमीन जो जबरदस्ती नवाबों में के कब्जे में थी उस को मुक्त करा कर गरीबों में बांटे !
  • गेरौडा में मिया के द्वारा गरीबों की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर उन्हीं से खेती करवा कर और उनसे रकम वसूली करते थे उसको विधायक जी ने मुफ्त कराके उस जमीन को गरीबों में बांटने का काम किया !
  • नेवरा को मवई जो नेवरा का मुख्य केंद्र बिंदु है उसको जोड़ने के लिए  झरना नाले पर पुल का निर्माण कराया व जंगल से होते हुए नेवरा को जाने के लिए काली रोड का भी निर्माण कराया!
  • किसानों की उन्नति कैसे हो और उनके फसल की आय दुगनी कैसे रुदौली देहात की बिजली व्यवस्था अच्छी कैसे हो इसलिए माननीय विधायक जी ने रायपुर सुजागंज नया मऊ में 33/11 केवी के नए उप केंद्र लगवाए !
  • खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए दो मिनी स्टेडियम का निर्माण शुरू कराया !
  • रुदौली को गोंडा से जोड़ने के लिए  घाघरा नदी पर पुल प्रस्तावित करवाया हैं
  • विकलांगों को ट्राई साइकिल व कीर्तिम अंग वैशाखी आदि दिला कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के लगातार प्रयास करता रहा हूं और करता रहूंगा !

लगातार मिल रहे जनसमर्थन से मुझे खुशी हो रही है आगे विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि आने वाले 2022 में बीजेपी की सरकार बनानी है और उसके लिए मुझे आप लोगों से सहयोग की अपेक्षा है और आप लोगों की लगातार में सेवा करता रहूं यही मैं चाहता हूं !

Read More Newss:

शिवपाल सिंह यादव का करहल में अखिलेश के पक्ष में सघन
बेसहारों और गरीबों की सेवा से बड़ा सुख कुछ भी नहीं : – रीता

By Ram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *