जौनपुर,ब्यूरो

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को जनपद के मुंगराबादशाहपुर विधानसभा में आयेगें। योगी आदित्य नाथ सार्वजनिक डिग्री कालेज में विभिन्न विकास योजनओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगें, लाभार्थीपरक योजनाओं के प्रमाण पत्रों का वितरण के बाद एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर 12 बजकर 55 मिनट पर सार्वजनिक डिग्री कालेज मुंगराबादशाहपुर में बने हेलीपैड पर उतरेगा। उसके बाद वे कार द्वारा कार्यक्रम स्थल पर एक बजे पहुंचेगें। एक बजे से लेकर ढ़ाई बजे तक वे विभिन्न विकास योजनओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगें, लाभार्थीपरक योजनाओं के प्रमाण पत्रों का वितरण के बाद एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
उसके बाद तीन बजे तक यानी आधे घंटे का समय आरक्षित किया गया है। तीन बजकर पांच मिनट में वे हेलीकाप्टर द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जायेगें। यह पहला मौका होगा जब सीमा द्विवेदी और अजय शंकर द्विवेदी एक साथ मंच पर दिखेंगे आपको बता दें कि सीमा द्विवेदी के राज्य सभा जाने के बाद मुंगरा बादशाहपुर से बीजेपी विधानसभा टिकट के लिए अजय शंकर दुबे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं अजय शंकर दुबे पहले कांग्रेसमें रह चुके हैं उन्होंने 2017 में कांग्रेसी और सपा गठबंधन से चुनाव लड़ा था उस चुनाव में इन्हें काफी हद तक जनता का सहयोग मिला था मगर यह चुनाव नहीं जीत सके थे नतीजा रहा कि दोनों ब्राह्मण प्रत्याशी होने के कारण सुषमा पटेल बसपा से बाजी मार गई अब मुंगरा बादशाहपुर से बीजेपी की तरफ से प्रबल दावेदार अजय शंकर दुबे माने जा रहे हैं

By Ram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *