भारतीय सर्व समाज महासंघ महिलाओं को 250 सिलाई मशीनें एवं 250 उपहार वितरित किये
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष /ग्रुप चेयरमैन / सदस्य /सलाहकार उर्वरक फर्टिलाइजर फोरम भारत सरकार पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड, नई दिल्ली ने मुख्य अतिथि श्री रामदास अठावले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री का स्वागत किया और कहा कि यह संगठन जल्द ही न केवल भारत में सबसे बड़ा संगठन बनेगा बल्कि विदेशी धरती पर भी धाक जमाएगा I इस अवसर पर बोलते हुए, श्री राम कुमार वालिया ने महिलाओं को अपने काम के लिए बाजार बनाने और अच्छी कमाई करने के लिए प्रशिक्षण का उपयोग करके कुछ नया करने की सलाह दी क्योंकि गुणवत्तापूर्ण कारीगरी की हमेशा अच्छी माँग रहती है I
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री राम आठवाले ने कहा कि”भारतीय सर्व समाज महासंघ भारत के कई संगठनों के लिए प्रेरणा है और अग्रणी संगठनों को सीखना चाहिए कि समाज के निचले तबके के लिए सामाजिक वितरण कैसे किया जाता है
उपस्थित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने इस अवसर पर संबोधित किया तथा आयोजन की सराहना की I आयोजन अत्यंत सफल रहा सभी ने श्री राम कुमार वालिया को धन्यवाद दिया