एटा

 

मृत महिला मिली जिंदा, थाना पिलुआ पुलिस ने गांव महाराजपुर से पकड़ा

 

22 जुलाई 2021 में एक महिला की हत्या कर उसका शव गायब करने की रिपोर्ट कोर्ट के आदेश पर पांच व्यक्तियों के खिलाफ जलेसर थाने में हुई थी दर्ज,वहीं महिला शनिवार को पिलुआ थाना क्षेत्र के गांव महारारपुर में जीवित मिल गई। वहीं हत्या के मामले में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली है,

देवरानी चंद्रवती उर्फ निक्की के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया

जलेसर थाना क्षेत्र के गांव लोहचा निवासी जगदीश ने बताया उसकी शादी कासगंज जनपद के गांव राजपुर निवासी चंद्रवती से हुई थी। कहा कि कुछ समय बाद उसकी पत्नी बिन बताए कही चली गई। इसकी गुमशुदगी 22 जुलाई 2021 को जलेसर थाने में दर्ज कराई थी। कहा कि इस दौरान पत्नी के चाचा द्वारा कोर्ट के आदेश पर उसके भाई जितेंद्र व मुनीश पिता बच्चू सिंह सहित देवरानी चंद्रवती उर्फ निक्की के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया। इस दौरान विवेचक अरविंद द्वारा अक्तूबर 2021 में उसकी पत्नी को लाकर दे दिया गया। चंद्रवती की बरामदगी की सूचना कोर्ट में नहीं दी गई।
बताया कि 17 अक्तूबर 2021 को वह रिश्तेदारी में गमी में उसी गांव में गए। इस दौरान ससुरालीजनों द्वारा उसके परिवार को समझौता के लिए बुलाया गया। बात चल ही रही थी कि सुसरालीजनों द्वारा उसकी उसके पिता बच्चू व भाई की पिटाई की जाने लगी। जहां पिता कों गंभीर चोटें आई। जहां इलाज के दौरान ले जाते समय उनकी मौत हो गई।

ससुरालीजनों द्वारा उसकी पत्नी चंद्रवती को गायब कर दिया गया

इस दौरान ससुरालीजनों द्वारा उसकी पत्नी चंद्रवती को गायब कर दिया गया। उसने बताया जनवरी 2022 में वह हाईकोर्ट चला गया। जहां पूर्व में चल रहे मुकदमे में गिरफ्तारी पर स्टे ले आया। फरवरी 2022 में उसके ससुरालीजनों ने 100 रुपये के स्टांप पर अनुबंध करा चंद्रवती की शादी पिलुआ थाना क्षेत्र के गांव महाराजपुर निवासी शिवराज सिंह के साथ करा दी। जानकारी होने पर शनिवार दोपहर को उसने डायल 112 पर कॉल की। जहां पिलुआ थाना पुलिस ने चंद्रवती को पकड़ लिया है।
महिला जिंदा पकड़ी गई है। मामले की जांच चल रही है। पुलिस की भाषा कि जो भी इस मामले में दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगा।

By Ram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *