प्रयागराज
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत कमरे में लटका मिला था सॉन्ग शिष्यों द्वारा दरवाजा तोड़कर 100 को नीचे उतारा गया इसके बाद दी गई पुलिस को सूचना पुलिस के अनुसार
[20/09, 19:29] Lko Navendu: प्रयागराज-
नरेंद्र गिरी महराज मौत मामला-
ADG L&O के अनुसार-
शव को महंत जी के अनुयायिओं द्वारा दरवाजा तोड़ कर फंदे से उतारा है,
सुसाइड नोट मिला है जिसपर महंत के शिष्य आनंद गिरी की प्रताड़ना से परेशान होने का सुसाइड नोट मिला है !!आनंद गिरि ने हरिद्वार में कहा- यह हत्या है,
हरिद्वार से प्रयागराज रवाना हुये आनंद गिरी,
हाल ही में नरेंद्र गिरी से आनंद गिरि का विवाद हुआ था! महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत मामला,एडीजी एलओ प्रशांत कुमार का बयान-
आनंद गिरी को हिरासत में लिया गया,हरिद्वार पुलिस ने हिरासत में लिया-
आनंद गिरी, अन्य शिष्य पर आरोप-ADG
महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत मामला
👉आईजी प्रयागराज केपी सिंह का बयान
👉महंत के कमरे से सुसाइड नोट बरामद
👉फॉरेंसिंक टीम को सौंपा गया पत्र-आईजी
👉सुसाइड नोट में लेनदेन का जिक्र-आईजी
👉सुसाइड नोट में आत्महत्या की बात लिखी-IG।
👉सुसाइड नोट में वसीयत का भी जिक्र-IG
👉आनंद गिरि का भी सुसाइड नोट में जिक्र-IG
👉अपने शिष्य से दुखी होने की बात लिखी-IG ।