ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ आज,

सीएम योगी बोले- दुनिया देखेगी यूपी के विकास की नई कहानी.

उप्र की राजधानी में आज से निवेश मेला का शुभारंभ हो रहा है.

सरकार के अनुसार 27 लाख करोड़ रुपए के करार होंगे !

2 करोड़ रोजगार सृजित होंगे !

यूपी जीआईएस 2023 का आज होगा उद्घाटन,

3 दिवसीय GIS का प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन,

सुबह 10.10 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी,10.15 बजे एयरपोर्ट से रवाना होंगे,

पीएम मोदी,10.30 बजे UP GIS 2023 कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे,

10.30 से उद्घाटन, ग्लोबल ट्रेड शो का विजिट, 10.47 से 10.50 तक प्रदर्शनी अवलोकन करेंगे,

प्रमुख उद्योगपतियों, विशिष्ट अतिथियों से मिलेंगे PM,

10.55 बजे मंत्री नंद गोपाल नंदी का स्वागत भाषण…

मुंबई…

PM 2 वंदे भारत ट्रेनों को आज रवाना करेंगे.

महाराष्ट्र में महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों से रेल संपर्क बढ़ेगा.

सांताक्रूज चेंबूर लिंक रोड जनता को समर्पित करेंगे.

कुरार अंडरपास जनता को समर्पित करेंगे PM मोदी.

अल्जामिया-तुस-सैफियाह के नए परिसर का उद्घाटन…

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन सत्र को करेंगे संबोधित.

देश के नामी उद्योगपतियों का संबोधन भी होगा.

रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी का होगा संबोधन.

कुमार मंगलम बिरला भी समिट को संबोधित करेंगे.

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखर का होगा संबोधन.

उद्योगपतियों के बाद मुख्यमंत्री योगी करेंगे संबोधित.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे….

 तीन दिन चलेगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट !

आज पहले दिन 10 फरवरी को जीआईएस का उद्घाटन सत्र.

तीन दिन में होंगे 34 सत्र, यूपी के विकास पर होगा मंथन.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार को करेंगी समापन.

पहले दिन 10, दूसरे दिन 13 सत्र आयोजित होंगे.

आखिरी दिन 12 फरवरी को 11 सत्र आयोजित होंगे .

केंद्रीय मंत्री बदलते यूपी के विकास पर रखेंगे अपनी बात.

पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे संबोधित.

सीएम योगी, मंत्री नंद गोपाल नंदी करेंगे संबोधित…

By Ram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *