उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने वाले प्रमुख राजमार्गों पर शानदार गेट बनाये जायेंगे-जयवीर सिंह

 

न्यूज़ ऑफ इंडिया ( एजेंसी )

 

लखनऊः –

उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने वाले मुख्य मार्गों पर शानदार गेट बनाये जायेंगे।  इसका निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जायेगा। इसके समीप ही एक समस्त आधुनिक सुविधाओं से युक्त काम्प्लेक्स बनाया जायेगा, जिसमें होटल के अलावा स्थानीय एवं प्रदेश के विशिष्ट उत्पादों को रखा जायेगा। इसके अलावा ओडीओपी उत्पादों को भी प्रदर्शित किया जायेगा। इस काम्प्लेक्स में प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी के लिए पर्यटन केन्द्र की भी स्थापना होगी। इसके अतिरिक्त इसके समीप ही पेट्रोल पम्प एवं खानपान आदि की भी सुविधा उपलब्ध होगी।

 

सभी 75 जनपदों के जिलाधिकारियों को एजेण्डा भेजा

 

जयवीर सिंह ने बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि नवगठित जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा किये जाने वाले कार्यों में तेजी लाने के लिए तथा जनपद स्तर पर पर्यटन विकास हेतु जुड़े कार्यों की स्वीकृति तथा क्रियान्वयन आदि के लिए सभी 75 जनपदों के जिलाधिकारियों को एजेण्डा भेजते हुए बैठक के लिए तिथि निर्धारित की जाय। इसके साथ ही युवा पर्यटन तथा राज्य योजना के अंतर्गत कराये जाने वाले कार्यों आदि को एजेण्डे में शामिल करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने परिषद को क्रियाशील बनाने के लिए मुख्य सचिव की ओर विस्तृत शासनादेश जनपदों को भेजे जाने की भी हिदायत दी।

नेपाल से सटे 07 जनपदों में सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए कार्यक्रम तैयार

 

पर्यटन मंत्री ने कहा कि नेपाल से सटे 07 जनपदों में सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए कार्यक्रम तैयार किये जाएं। इन जनपदों की सांस्कृतिक टीमें नेपाल में कार्यक्रम प्रस्तुत करें तथा नेपाल की टीमें इन 07 जनपदों में कार्यक्रम प्रस्तुत करें। इससे सांस्कृतिक आदान-प्रदान होगा। इसके साथ ही दोनों देशों की लोक कलाओं को संरक्षित करने एवं स्थानीय लोक कलाकारों को जोड़ने का अवसर भी प्राप्त होगा। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में स्थित पर्यटन विभाग की सम्पत्तियों के रखरखाव एवं अतिक्रमण आदि से सुरक्षित रखने के लिए सूची बनाने तथा सम्पत्ति रजिस्ट्रर रखे जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने इन सम्पत्तियों की जियो टैगिंग कराने को भी कहा।

 

प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम ने मंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

 

प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम ने मंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जी-20 के बैठक को लेकर पर्यटन विभाग को सौंपी गई जिम्मेदारी के बारे में भी जानकारी देते हुए विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की बैठक भारत में होगी। इस बैठक में 40 देशों के लोग पधारेंगे। इसके लिए प्रदेश में होटल, व्यंजन आदि के अलावा भ्रमण कराये जाने वाले पर्यटन स्थलों को तैयार किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैठक स्थल पर संस्कृति विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। इसके अलावा जी-20 के सदस्यों के सहयोग के लिए फ्रेंच, जर्मन, रसियन आदि भाषाओं के गाइड भी तैयार कराये जायेंगे।

बैठक में विशेष सचिव एवं प्रबंध निदेशक ए0के0 पाण्डेय, पर्यटन सलाहकार जे0पी0 सिंह, उपनिदेशक दिनेश व कल्याण सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

By Ram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *