कायाकल्प के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम हुए लोग सम्मानित

रायबरेली

21मार्च 2021सोमवार को जिला चिकित्सालय रायबरेली के सी एच ओ हाल में N Q A S And कायाकल्प आवार्ड सम्मान समारोह का आयोजन डॉ नीता साहू मुख्य चिकित्साधीक्षक जिला चिकित्सालय रायबरेली के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ उक्त समारोह में श्रीमती पूर्णिमा श्रीवसत्ताव मुख्य अतिथ व अतिथ डॉ वीरेंद्र सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी रायबरेली एवम डॉ रेनू चौधरी मुख्य चिकित्साधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय रायबरेली के साथ हरिशंकर साहू सेवानिर्वित बी डी ओ व समाजसेवी मुकेश श्रीवास्तव एवम समस्त चिकित्साधिकारी एवं कर्मचारी जिला चिकित्सालय रायबरेली ने भागीदारी किया कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार सिंह प्रभारी अधिकारी फार्मेसी एवम नीरज मौर्या कम्प्यूटर ऑपरेटर ने किया जिला चिकित्सालय रायबरेली को प्रदेश सरकार से लगातार 5 वर्षो से कायाकल्प अवार्ड प्राप्त कर रहा है एवम 2 वर्षो से लगातार “N Q A S(National Quality Assurance Standard)” सर्टिफाइड चिकित्सालय के अवार्ड से सम्मानित हो रहा है “N QA S certficate भारत सरकार” के द्वारा दिया जाता है  !

मुख्य अतिथ श्रीमती पूर्णिमा श्रीवसत्ताव जी ने अपने सम्बोधन में सभी चिकित्साकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि जिला चिकित्सालय के अच्छे कार्य को देखते हुए लगातार 5 वर्षो से अवार्ड मिल रहा है जिसके लिए सभी को बधाई अतिथ मुख्य चिकित्साधिकारी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियो को ध्यानयबाद ज्ञापित करते हुए अवगत कराया कि इस वर्ष जिला चिकित्सालय के साथ 3 समुदायक स्वास्थ्य केंद्र भी *NQAS* सर्टिफाइड हुए है !

 

मुख्य चिकित्साधीक्षक जिला महिला चिकित्सय रायबरेली ने अपने सम्बोधन में सभी अधिकारियों कर्मचारियो को उनके मेहनत और लगन से कार्य करने के कारण ही जिला चिकित्सालय रायबरेली पुरुष/ महिला चिकित्सालय लगातार कई वर्षों से अवार्ड प्राप्त कर रहा है मुख्य अतिथ एवम मुख्य चिकित्साधीक्षक महोदय ने समस्त चिकित्साअधिकारियो एवम कर्मचारियो को सम्मान पत्र एवम गिफ्ट वितरित किया अन्त में सम्मान समारोह की अध्यक्षता कर रही मुख्य चिकित्साधीक्षक ने अपने सम्बोधन में सभी अधिकारियों क्रम चरियो की प्रशंसा करते हुए इसी प्रकार अपने अपने कार्यो को सम्पादित करने का आहवाहन किया अन्त में सभी अतिथियों एवम चिकित्साकर्मियों को उक्त सम्मान समारोह में भागीदारी करने हेतु

By Ram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *