सरकारी मेडिकल कॉलेजों व जिला अस्पतालों में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना करते हुए सीटों में वृद्धि के प्रयास हों : मुख्यमंत्री

न्यूज़ ऑफ इंडिया ,लखनऊ

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी मेडिकल कॉलेजों व जिला अस्पतालों में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना करते हुए सीटों में वृद्धि के साथ साथ नर्सिंग को आकांक्षी व्यवसाय के रूप में बढ़ावा दिये जाने को कहा है । नर्सिंग और पैरामेडिकल की संख्या और गुणवत्ता में गुणात्मक सुधार व अगले छह माह में पांच नर्सिंग स्कूल, तीन पैरा मेडिकल स्कूल और 24 स्किल लैब की स्थापना करने को कहा है । नीट के माध्यम से जी0एन0एम0 और बी0एस0सी0 नर्सिंग में प्रवेश सहित योग्यता और कौशल विकास में सुधार के लिए हर राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्किल लैब की स्थापना की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पैरामेडिकल के कौशल विकास के लिए पांच नए कोर्सेज-ओटी टेक्नीशियन, रेडियोथेरेपी टेक्नीशियन, एनेस्थीसिया टेक्नीशियन, डायलिसिस टेक्नीशियन और एम0आर0आई0 टेक्नीशियन को जोड़ने की कार्ययोजना बनायी जाएगी।

विश्वविद्यालय द्वारा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के पाठ्यक्रम का प्रारूप तैयार किया जाए- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय द्वारा राजकीय एवं निजी आयुष महाविद्यालयों का सम्बद्धीकरण व आयुष विश्वविद्यालय द्वारा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के पाठ्यक्रम का प्रारूप तैयार किया जाए। पंचकर्म एवं क्षारसूत्र सहायक के डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रारम्भ करने को कहा ।मुख्यमंत्री ने कहा आयुष चिकित्सा पद्धति में व्यापक संभावनाएं हैं। योग और पंचकर्म के माध्यम से रोगों के उपचार को सुनिश्चित किया जा सकता है।

उन्होंने आयुष और पर्यटन विभाग का समन्वय करते हुए हेल्थ टूरिज्म की संभावनाओं को विकसित करने की बात कही। अगले छह माह में 279 हेल्थ वेलनेस सेण्टर और शेष 26 योग वेलनेस सेण्टर का संचालन शुरू किया जाए। उन्होंने हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किए जाने के निर्देश दिए।

विश्वविद्यालय में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के कोर्स के रेगुलेशन के लिए नीति बनायी जाए- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष विश्वविद्यालय में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के कोर्स के रेगुलेशन के लिए नीति बनायी जाए और पंजीकरण के लिए योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा बोर्ड की स्थापना की जाए। साथ ही, आयुष विश्वविद्यालय कैम्पस में योग, प्राकृतिक चिकित्सा, आयुर्वेद का चिकित्सालय और पाठ्यक्रम प्रारम्भ किया जाए।

By Ram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *