प्रतापगढ़

उत्तर प्रदेश के जिले प्रतापगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के सांसद संगम लाल गुप्ता पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने पथराव और बवाल में शामिल 9 अभियुक्तों को अभी तक गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार सांगीपुर ब्लॉक प्रमुख अशोक सिंह बबलू के घर भी पुलिस द्वारा दबिश दी गयी। इनके अलावा कांग्रेसी समर्थक रामबोध शुक्ल, अशोक धर, गुड्डू के घर भी पुलिस ने छापेमारी की।इस मामले में पुलिस के हाथ एक भी नामजद आरोपी नहीं आया है।सभी आरोपी फरार चल रहे हैं।

आपको बता दें कि सांगीपुर ब्लांक में सरकारी मेले के दौरान भाजपा और कांग्रेस समर्थकों के बीच सियासी बवाल हुआ था।इस सियासी बवाल में जमकर लात घूंसे चले थे।इस सियासी बवाल में हुई मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ था।

इस मामले में भाजपा सांसद की तहरीर के बाद मुकदमा लिखा गया था।अभी तक कुल 5 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। वहीं इस मामले में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, विधायक आराधना मिश्रा पर मुकदमा दर्ज होने के विरोध में व्यापारियों ने रामपुर बावली, जलेशरगंज बाजार बंद कर विरोध जताया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सांगीपुर मामले को लेकर सख्ती दिखाई थी।इस मामले में लालगंज सीओ जगमोहन यादव को शासन ने उसी दिन शाम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था।आईजी जोन प्रयागराज केपी सिंह ने घटना के बाद ही सीओ की लापरवाही की रिपोर्ट भेजी थी। इस रिपोर्ट में सीओ सरकारी कार्य में लापरवाही,अदूरदर्शिता का दोषी माना गया।आईजी रेंज की रिपोर्ट में कहा गया है कि दो राजनीतिक दलों के एक कार्यक्रम में जाने के बावजूद पर्याप्त पुलिस फ़ोर्स नहीं लगाईं गई थी।

By Ram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *