ब्यूरो

सावित्रीबाई फुले ने चंद्रशेखर रावण दी नसीहत

 

लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व सांसद सावित्री बाई फुले ने कहा कि संविधान बचाने के लिए सभी लोगों को एक मंच पर आकर अखिलेश का समर्थन करना चाहिए क्योंकि अखिलेश यादव के अलावा और कोई दूसरा विकल्प इस चुनाव में नहीं है।

कुछ लोग आर.एस.एस. एवं भाजपा से सांठ-गांठ करके अखिलेश को

गलत आरोपित करते हुए भाजपा की सरकार बनाना चाहते हैं जो बिल्कुल गलत है। वे

अवसरवादी लोग सिर्फ विधायक या मंत्री बनना चाहते हैं और कुछ दल बहुजन समाज

के स्थान पर सर्वसमाज की बात करते हैं तथा कुछ नेता तो जेल की हवा खाकर स्वयंभू दलित हितैसी बनना चाहते हैं और घड़ियाली आँसू बहाकर मा० अखिलेश को अनावश्यक बदनाम करना चाहते हैं। वैसे तो यह कृत्य एक सोची समझी इनकी रणनीति एवं षड्यंत्र का हिस्सा है। इसलिए दलित समाज को इन नेताओं से सावधान

रहने की जरूरत है वैसे तो मैं भी संविधान को बचाने व संविधान के कानून तथा बहुजन की आजादी को बचाने के लिए कई बार जेल गई, पुलिस की लाठियां खाई है,

पांव में गोली भी खाई तथा भाजपा जैसी पार्टी को मैंने छोड़ा, सांसद पद छोड़ा और सारी सुख-सुविधा छोड़कर कांशीराम बहुजन मूल निवासी पार्टी का नेतृत्व करते हुए।

बिना शर्त अखिलेश को दिया समर्थन -सावित्रीबाई फुले

भाजपा को रोकने के लिए बिना शर्त अखिलेश यादव  को समर्थन देने का कार्य किया है और मैं सभी उत्तर प्रदेश के बहुजन चिन्तक, दलित चिन्तक एवं समस्त

बहुजन समाज के युवाओं से अपील करती हूँ कि भारत के संविधान को बचाने के लिएतथा बहुजन कीआजादी को बचाने के लिए भाजपा जैसी पार्टी को रोकना बहुत जरूरी

है। आप सभी से अपील है कि आप अपना वोट टुकड़ों में न बँटने दें। सभी लोग अखिलेश यादव जी का समर्थन करें यही मेरी आप सभी से करबद्ध प्रार्थना है। अन्यथा

इस राजनीतिक दंगल में पीछड़ों एवं दलित समाज का इतिहास मिट जायेगा, यहसिर्फ चुनाव नहीं है, यह पचासी फीसदी बहुजनों के आजादी की लड़ाई है। यह बाबा

साहेब के संविधान को बचाने की लड़ाई है। क्योंकि संविधान पीछड़े एवं दलित समाज

के अस्तित्व एवं विकास का दस्तावेज है। इसे बचाने के लिए बड़े भाई माननीयअखिलेश यादव जी का साथ देना ही होगा।

By Ram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *