फिल्मी स्टाइल में गोलियों की आवाज से थर्राया बुलंदशहर

घटना के बाद घायल को अस्पताल ले जाते लोग

 

विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही तरह- तरह की खबरें सुनने को मिलती हैं और उसी तरीके की खबर सुनने में आई है जो कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है खबर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से है जहां पर एक नेता के काफिले पर हमला होता है और वहां पर खड़े लोग अवाक रह जाते हैं वहां पर खड़ी भीड़ में अफरा तफरी मच जाती है और लोग भागने लगते हैं यह मामला बताया जा रहा है की राष्ट्रीय लोकदल के नेता हाजी यूनुस के काफिले पर हमला हमला हुआ जहां पर जमकर गोलाबारी हुई लगभग 4 लोगों को गोली लगी और 2 की हालत गंभीर बनी हुई है, पुलिस के अनुसार हमलावरों ने करीब 50 राउंड फायरिंग की, कार छोड़कर भागे,

पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और इस मामले में जांच जारी है

फिल्मी स्टाइल में हुई गोलीबारी से बुलंदशहर मे लोग दहशत में है बसपा छोड़ आरएलडी में शामिल हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी यूनुस के काफिले पर हमला करने वालों का अभी सुराग नहीं लग पाया है हाजी यूनुस हाल ही में बसपा छोड़कर राष्ट्रीय लोक दल का दामन थामा था हाजी यूनुस दो बार बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं यह घटना बुलंदशहर के कोतवाली देहात के भाई पूरा मोड़ की बताई जा रही है, इस तरीके के घटनाएं शासन प्रशासन दोनों पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती हैं कि दिन में इस तरीके से गोलीबारी का होना लोगों के अंदर पुलिस का डर खत्म हो चुका है !

इस घटना को बिंदुवार तरीके से देखें

1-फिल्मी स्टाइल में गोलियों की आवाज से थर्राया बुलंदशहर.

2- बसपा छोड़ RLD में शामिल हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी यूनुस के काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग, चार लोगों के लगी गोली
3-पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी यूनुस ने बसपा छोड़ कल ही रालोद का थामा था दामन,

4-दो बार बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं हाजी यूनुस.

5-बुलंदशहर कोतवाली देहात के भाई पूरा मोड़ की घटना…

By Ram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *