कर्जे की जाल से मुक्ति के लिए चन्द्रशेखर की बातों को जन जन तक पहुंचाएं :रामगोविंद चौधरी

न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री रामगोविन्द चौधरी ने कहा है कि कर्जे की जाल से देश को मुक्त कराने के लिए हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि हम लोग देश के प्रथम समाजवादी प्रधानमंत्री राष्ट्रपुरुष चन्द्रशेखर की बातों को जन जन तक पहुंचाएं और इसके लिए संघर्ष तेज करें।

 

प्रथम समाजवादी प्रधानमंत्री राष्ट्रपुरुष चन्द्रशेखर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए रामगोविंद चौधरी ने कहा

 

मेट्रो सिटी अपार्टमेंट में आज रविवार को देश के प्रथम समाजवादी प्रधानमंत्री राष्ट्रपुरुष चन्द्रशेखर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए रामगोविंद चौधरी ने कहा कि राष्ट्रपुरुष चन्द्रशेखर देश के एक मात्र ऐसे राजनेता हैं जिन्होंने बिना लाग लपेट के अपने जीवन काल में बार बार कहा कि नई आर्थिक नीति देश को विदेशी कर्जे की जाल में फंसा देगी। इसकी वजह से हमारी स्थिति उन देशों जैसी हो जाएगी जो दुनियां में दया की नज़र से देखे जाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकारों ने उनकी बात नहीं मानी। परिणाम, आज देश की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। वर्तमान में हम विकासशील देशों की सूची से बाहर हैं और हमारा रुपया दीन हीन स्थिति में पहुँच गया है।
रामगोविंद चौधरी ने कहा कि देश की डबल इंजन की सरकार के कार्यकाल में एक तरफ आम आदमी हर दिन गरीब होता जा रहा है, उसके ऊपर सरकार की गलत नीतियों की वजह से कर्जे का बोझ बढ़ता जा रहा है तो दूसरी तरफ अम्बानी, अडानी जैसे कुछ लोगों की आमदनी दिन दूना रात चौगुना बढ़ रही है। इस स्थिति को हर हाल में बदलना हम लोगों का कर्तव्य है।

 

हमने इस कर्तव्य का पालन नहीं किया तो आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी

रामगोविंद चौधरी ने कहा कि वर्तमान में देश का सब कुछ इन कुछ लोगों के हाथ में चला जा रहा है। डबल इंजन की सरकार अपने हर पल का उपयोग इन्हीं कुछ लोगों की सेवा के लिए कर है। यही स्थिति बनी रही तो देश में आम आदमी की स्थिति लंका जैसी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इसे रोकने के लिए जरूरी है कि हम लोग राष्ट्रपुरुष चन्द्रशेखर के दिखाए रास्ते पर चलकर व्यापक संघर्ष की शुरुआत करें।

By Ram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *