40 साल में कोई गलत काम नहीं किया – आजम खान

 

सपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री रामपुर से विधायक आजम खां की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही थी लेकिन आजम खां को कोर्ट ने राहत देते हुए उन्हें जमानत दे दी है आजम खान को लेकर समाजवादी पार्टी व अन्य दलों में काफी हलचल थी हालांकि समाजवादी नेता आजम खान अपने इस बर्बादी के पीछे अपने इस परेशानी के पीछे अपनों का ही हाथ बताया साथ ही साथ उन्होंने कहा कि हमने कोई गलत काम अभी तक नहीं किया है लेकिन मुझे फंसाया गया है । जेल से निकलने के बाद लोगों से मिलते आजम खान भावुक हो गए और उनके आंखों से आंसू छलक आए ।

 

रिहाई के बाद आजम खान की प्रेस कॉन्फ्रेंस,जिसने साथ नहीं दिया उसका भी शुक्रिया ,सपा प्रतिनिधिमंडल से न मिलने पर बोले आजम खान

 

  1. मेरी तबीयत ठीक नहीं थी – आजम खान
  2. जिंदगी की शुरुआत ही जेल से हुई थी,जमीन के फर्जी मुकदमें लगाए गए हैं

 

 

  • सभी जमीनों के पेमेंट मैंने चेक से किए थे- आजम
  • मेरी तबाहियों में अपना ही हाथ है – आजम खान
  • 40 साल में कोई गलत काम नहीं किया – आजम खा
  • *जो हुआ उसे भूल नहीं सकते- आजम खां…*

जेल से छूटने के बाद भावुक दिखे आजम खान

रामपुर पहुंचने पर आजम खां ने कहा कि हमारे, हमारे परिवार के साथ जो हुआ उसे भूल नहीं सकते। हमारे शहर को उजाड़ दिया गया। मेरा 40 साल का सफर बेकार नहीं जाएगा। मेरा वक्त फिर लौटकर आएगा।

 

जेल में किस तरह उन्होंने समय बिताया इस बारे में भी लोगों को बताया। आजम ने कहा कि रात होती थी तो सुबह और सुबह होती थी तो रात का इंतजार करते थे। मुझे सजायाफ्ता कैदी की तरह जेल में रखा गया।

 

इस दौरान उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया पर कहा कि सबसे ज्यादा जुल्म तो मेरे अपनों ने किए हैं। आजम का ये बयान सीधे तौर पर सियासत से जोड़कर देखा जा रहा है। आजम लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान लोगों ने उनके समर्थन में नारेबाजी की।

By Ram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *