अयोध्या ब्यूरो

01अक्तूबर से 07 अक्तूबर वन जीव सप्ताह के अन्तर्गत शुभांकर वेल्फेयर सोसयटी एवं वन विभाग रुदौली के संयुक्त तत्वावधान में कैसे होगा वन जीव का संरक्षण के अन्तर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे पूरे शाह लाल पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया वा सैकड़ो की संख्या मे स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यशाला का शुभारंभ शुभांकर वेल्फेयर सोसयटी के प्रबंधक / चेयरमैन रमेश कुमार यादव ने जीवन की व्याख्या करते हुये कहा की आज के समय मे वन जीव ही नही समस्त प्रकार के जीव खतरे मे है कैसे किसी भी जीव और वन को संरक्षण दिया जाय इस पर विस्तृत चर्चा परिचर्चा हुई।
प्रकृति मे कैसे बने संतुलन इस पर ओम प्रकाश वन क्षेत्राधिकारी रुदौली ने वृहद चर्चा की। प्रतिभाग लेने वाले समस्त बच्चो को लेखन वा पठन सामग्री वितरण किया गया। इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव कोषाध्यक्ष उमा कान्त वर्मा मीडिया प्रभारी अबु बकर
सदस्य सुरेन्द्र कुमार मौर्या,श्याम सुन्दर श्रीवास्तव, महेश कुमार,देशरज
वा वन विभाग के वी के तिवारी,नरेंद्र राव व समस्त वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

By Ram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *