उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज के बागम्बरी मठ पहुंच कर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष परमपूज्य स्व0 नरेन्द्र गिरि महाराज के अन्तिम दर्शन कर, उन्हे पुष्पांजलि अर्पित की। अपनी आत्मिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये श्री मौर्य ने कहा ‘‘मैं निःशब्द हूं इस दुःख को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता हूं।’’श्री मौर्य ने कहा कि वह उन्हे बचपन से जानते थे, वह साहस की प्रतिमूर्ति थे। 19 सितम्बर 2021 को ही उन्होने परमपूज्य महंत नरेन्द्र गिरि जी से आशीर्वाद भी प्राप्त किया था। उन्होने कहा कि उनका दुःखद अवसान पूरे देश के लिये खासकर आध्यात्मिक जगत के लिये अपूरणीय क्षति है। उन्होने कुम्भ-2019 को सफल बनाने में अभूतपूर्व योगदान दिया। सभी अखाड़ों के बीच परस्पर तारतम्य और समन्वय बनाये रखने में उन्होने अद्वितीय मिसाल कायम की। पूज्य नरेन्द्र गिरि के निधन की इस घटना से अत्यन्त भावुक एवं मर्माहत हुये श्री मौर्य ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह दिवंगत पूण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल भक्तों व अनुयायियों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
अयोध्या
अलीगढ़
आगरा
इलाहाबाद
उत्तर प्रदेश
कानपुर
गोरखपुर
झांसी
नोएडा
फिरोजाबाद
मथुरा
मेरठ
राष्ट्रीय
लखनऊ
वाराणसी
शाहजहांपुर
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द गिरि के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर, श्रद्धांजलि दी
![](https://janambhumitoday.com/wp-content/uploads/2021/09/IMG-20210921-WA0037.jpg)