यूपी हिंसा में गिरफ़्तारी का अपडेट। कुल 237 लोग गिरफ़्तार किये गए। प्रयागराज में 68, सहारनपुर में 55, हाथरस में 50, अम्बेडकरनगर में 28, मुरादाबाद में 25 और अलीगढ़ में 3 लोग गिरफ़्तार,ADG LO प्रशांत कुमार ने दी जानकारी।

 

*प्रयागराज*

 

जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल पर एडीजी जोन प्रेम प्रकाश का बयान,

 

कहा यह सुनियोजित साजिश का हिस्सा,

 

इस तरह के बवाल के इनपुट पुलिस और प्रशासन को पहले से मिले थे,

 

जिसके चलते एसएसपी और डीएम ने धर्म गुरुओं के साथ मीटिंग की थी,

 

सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले लोगों को भी पावन किया गया था,

 

एडीजी के मुताबिक बवाल के पीछे लेफ्टिस्ट संगठनों का हाथ है,

 

सीएए और एनआरसी के आंदोलन को भड़काने वाले लोग भी इसके पीछे शामिल हैं,

 

सारा खान,शाह आलम के साथ ही ए आई एम आई एम और समाजवादी पार्टी के कुछ नेता भी शामिल है,

 

एडीजी के मुताबिक इन लोगों ने छोटे-छोटे बच्चों को आगे कर गोरिल्ला वार किया है,

 

हमले में कुछ पुलिसकर्मियों और मीडिया कर्मियों को चोटें आई हैं,

 

पुलिस परियों को चिन्हित कर रही है,

 

उपद्रवियों के खिलाफ बलवा करने के साथ ही गैंगस्टर और एनएसए की कार्रवाई की जाएगी

 

एडीजी के मुताबिक सीएए व एनआरसी के पीछे लोगों ने पुलिस को आश्वस्त किया था,

 

कि किसी तरह का कोई बवाल नहीं होगा,

 

लेकिन जिन लोगों ने पुलिस से वादाखिलाफी की है उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही होगी,

 

अटाला इलाके में दो शिफ्ट में पुलिस बल की तैनाती की कर दी गई है,

 

एडीजी के मुताबिक फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है,

 

एडीजी के मुताबिक कुछ उपद्रवियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी की जा रही है।

By Ram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *